Nawab Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास के आरोप में सोमवार (12 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब आरोपी नवाब सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘कल रात करीब 1.30 बजे यूपी 112 पर एक कॉल आई, जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसके कपड़े उतार दिए गए हैं और मारपीट की कोशिश की गई है.’ इस पर तत्काल मौके पर पहुंची कन्नौज पुलिस ने लड़की को बचा लिया और आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह अपनी मौसी के साथ नवाब सिंह यादव के घर पहुंची थी.
गिरफ्तारी के बाद क्या बोले नवाब सिंह यादव?
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है. अपनी गिरफ्तारी के बाद नवाब सिंह यादव ने दावा किया, “यह पूंजीपतियों की साजिश है. पीड़िता इनकार कर रही है लेकिन इसके बावजूद छह बार मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.”
सपा नेता की तरफ से रेप की कोशिश कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में की गई, जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. नाबालिग लड़की की उम्र करीब 15 साल है. चूंकि आरोपी पर कन्नौज के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी होने का आरोप था, इसलिए समाजवादी पार्टी ने उससे दूरी बना ली है.
सपा नेता जूही सिंह ने की नार्को टेस्ट की मांग
कन्नौज रेप मामले में एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक वकील नवीन कुमार दुबे ने बताया कि नवाब सिंह यादव को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. तो वहीं सपा नेता जूही सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नार्को टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा,”यह समाजवादी पार्टी के एक पुराने नेता पर आरोप है. मैंने अभी एसपी की बाइट सुनी है. लड़की 15 साल की थी. तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी? वे नवाब सिंह को काफी समय से जानते थे.” काफी देर तक उन्होंने सुबह फोन किया था, इसलिए रात में अचानक 112 नंबर भी डायल हो जाता है, इसलिए अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है, तो लड़की को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा, हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं. हम किसी पर वास्तविक आरोप लगाने से पहले ठोस सबूत की भी मांग करते हैं. न्याय सबके साथ करना होगा.”
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मात दे पाएंगे चाचा शिवपाल? अखिलेश यादव ने दी इस सीट की जिम्मेदारी