33fd57dd0df3d7f3a9e993064ca21d771723186388732355 original

Phir aayi haseen Dillruba Review taapsee pannu vikrant massey sunny kaushal movie released on netflix read review in hindi

Phir aayi haseen Dillruba Review: ‘ना चलन से ना चाल से, आशिक को पहचानो उसके दिल के हाल से,’ ये डायलॉग है 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का. अगर आपने 2021 में रिलीज हुई तापसी पन्नू स्टारर हसीन दिलरुबा देखी है तो ये फिल्म उस ही की आगे की कहानी बताती है. कई नए किरदारों के साथ दिनेश पंडित की कहानियों को आगे ले जाती नजर आई फिर आई हसीन दिलरुबा. लेकिन कहानी सही तरीके से आगे बढ़ भी पाई या नहीं? ये आप इस रिव्यू में जान सकते हैं.

कहानी
फिर आई हसीन दिलरुबा पूरी तरह से 2021 में आए इसके पहले पार्ट का सीक्वल है मतलब अगर आपने वो फिल्म नहीं देखी तो आप इस कहानी में क्या हो रहा है समझ नहीं पाएंगे. रिशु और रानी की कहानी इस बार आगरा में आगे बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म में कई नए किरदार जुड़े हैं जो अच्छे खासे ट्विस्ट लेकर आते हैं. रानी की जिंदगी में एक और मर्द की एन्ट्री दिखाई गई है जो रानी के प्यार में पड़ चुका है लेकिन रानी रिशु से मोहब्बत निभाएंगी या इस नए प्यार की हो जाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प है. फिल्म की कहानी पर खूबन का लाल रंग और चढ़ता नजर आ रहा है यानि कि कई और मर्डर भी इस बार देखने को मिलते हैं.
 
कैसी है फिल्म
तापसी पन्नू के इस सीक्वल ने दिखाया है कि जरूरी नहीं फिल्मों के सीक्वल हर बार खराब ही हो. कहानी को आगे भी अच्छे से पिरोया जा सकता है और यहां वो हुआ भी है. हालांकि कुछ जगह आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि फिल्म थोड़ी स्लो चल रही है लेकिन आगे आने वाले ट्विस्ट आपको सीट से उठने नहीं देंगे. हम सब जानते हैं हसीन दिलरुबा और फिर आई हसीन दिलरुबा की रानी दिनेश पंडित की किताबों की फैन हैं. लेकिन हो सकता है तापसी पन्नू का डायलॉग “पंडित जी कहते हैं…” आपको बार बार सुनने में अच्छा ना लगे. इस बार फिल्म में इंटीमेट सीन्स पिछली बार के मुकाबले कम देखने को मिली है. कहानी को इस सिरे पर छोड़ा गया है जहां उसे आगे बढ़ाने की गुंजाइश बाकी रहे. फिल्म में किशोर कुमार की आवाज में बज रहा गाना ‘एक हसीना थी’ फिल्म के बेहतरीन हिस्सों में से एक है. पार्ट 1 और पार्ट 2 से ये साफ पता चल रहा है कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के मेकर्स इसके लिए एक लॉयल ऑडियन्स बनाना चाहते हैं जो इसके हर पार्ट की कहानी को याद रखते हुए अगला पार्ट देखना चाहे.

एक्टिंग
फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ-साथ नए किरदारों के तौर पर सनी कौशल, जिम्मी शेरगिल और भूमिका दुबे देखने को मिलेंगे. हर एक एक्टर का काम शानदार है. फिल्म का हर कैरेक्टर कहानी के साथ-साथ और डार्क होता दिखाई देगा. खासकर कि सनी कौशल की एक्टिंग कमाल की है, जिस तरह का किरदार उन्हें दिया गया उन्होंने उसके साथ जस्टिस किया है. भूमिका दुबे भी अपने किरदार में काफी अच्छी लगी हैं. जिम्मी शेरगिल नए पुलिस अफसर के तौर पर नजर आए हैं जो कहानी के पहले पार्ट में मारे गए नील के काफी करीबी रिश्तेदार दिखाई गए हैं. साथ ही पिछली बार की तरह तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी ने प्यार और खून के लाल रंग से भरी इस कहानी का रंग इस बार भी अपनी एक्टिंग से और गहरा कर दिया है.

डायरेक्शन
फिर आई हसीन दिलरुबा का डायरेक्शन किया है जयप्रद देसाई ने और फिल्म की राइटर हैं कनिका ढिल्लों.  डायरेक्शन और लेखन दोनों ही कमाल के हैं. फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी फ्लो देखकर आपको ये महसूस होता है कि आप किसी किताबी कहानी को स्क्रीन पर देख रहे हैं. दिनेश पंडित की कहानी को असली किरदारों के जरिए कैसे बयान किया जाए ये काम जयप्रद देसाई ने काफी बखूबी किया है. 

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: दादीसा हुई अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार, रूही को लगेगा बड़ा झटका, रोहित ने चली नई चाल

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top