edfb492a3b34ef734cd0d63b3cff4b6f1722701182444426 original

Rahul Gandhi Attack On BJP Over Vinesh Phogat Entry In Paris Olympics Finals says she gave reply On Mat

Rahul Gandhi On Vinesh Phogat Win: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीत लिया. विनेश ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया है. उन्हें बधाइयां देने के क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला भी किया.

उन्होंने कहा कि भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई हो गया, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस सांसद ने लिखा, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है.“

‘चैंपियन्स मैदान से देते हैं जवाब’

उन्होंने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, “आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.”

विनेश फोगाट ने क्या कहा?

कुछ महीने पहले तक व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर भी जीवट और जुझारूपन की नयी कहानी लिखते हुए ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं. हरियाणा की 29 वर्ष की विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5 . 0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया. विनेश रियो ओलंपिक में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर हुई थी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘‘ कल का दिन महत्वपूर्ण है. उसके बाद बात करेंगे.’’

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री, क्यूबा की पहलवान को एकतरफा अंदाज में हराया; भारत का चौथा मेडल पक्का

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top