627cbab56be47813b81c7d983ed1b69017226209006071006 original

Acharya Pramod Krishnam Targeted congress mp Rahul Gandhi He should not be so intimidated by ED | ‘राहुल गांधी को ED से इतना डरना नहीं चाहिए’, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले

Acharya Pramod On Rahul Gandhi: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम एक बार फ‍िर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. आचार्य प्रमोद ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ईडी को बता देना चाहिए कि घोटालों का पैसा कहां गया. चूंकि, वे दुनिया को कहते हैं कि डरो मत उन्हें भी ईडी से डरना नहीं चाहिए. 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ईडी को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी एक बड़ी, सौ साल पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए. उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए.”

अरविंद केजरीवाल से राहुल गांधी को लेनी चाहिए प्रेरणा- आचार्य प्रमोद

उन्होंने आगे कहा कि वे इतने बड़े नेता हैं और इतनी बड़ी पार्टी को चला रहे हैं. पिछली 100 साल पुरानी पार्टी के सबसे ज्यादा ताकतवर नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए. उनको रात के 2 बजे तक भी जांच एजेंसी ईडी की दहशत और खौफ सता रहा है. आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए. इतनी बीमारी के हालत में भी केजरीवाल तिहाड़ जेल में डटकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं.

आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर कसा तंज

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने आगे कहा कि राहुल गांधी को साफ-साफ बता देना चाहिए कि जॉर्ज सोरोस जो सनातन को बांटने के लिए पैसे लेता है वो कहां पर है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी को घर पर बुलाकर बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया जैसी कंपनियों में निदेशक पर किस किसको रखा है. ये किसके कहने पर किया है?

जानिए राहुल गांधी ने ED पर क्या बोला था?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सूत्रों ने बताया है कि ईडी छापेमारी की तैयारी कर रही है राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल से शुक्रवार को रात 2 बजे इस बारे में एक पोस्ट किया गया था. जिसमें  उन्होंने लिखा था, ”दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पंसद नहीं आया. ईडी के सूत्रों से मुझे मालूम चला है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है.” उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं और नाश्ता मेरी तरफ से होगा.

ये भी पढ़ें: Giriraj Singh News: राहुल गांधी को गिरिराज सिंह का चैलेंज, ED रेड के दावे पर बोले- बताएं कौन फोन कर रहा आपको

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top