c34a45b08c642b3658906b3b3992a0ee1722502331783140 original

SSC MTS Last Date To Apply Extended Till 3 August Vacancies Also Increased to 9583 know update ssc.gov.in

पहले जारी नोटिस के मुताबिक एमटीएस के कुल 4887 पदों पर भर्ती होनी थी. इसे बढ़ाकर अब 6144 कर दिया गया है. वहीं हवलदार पदों की संख्या में अंतर नहीं आया है. ये पद अभी भी 3439 ही हैं.

पहले जारी नोटिस के मुताबिक एमटीएस के कुल 4887 पदों पर भर्ती होनी थी. इसे बढ़ाकर अब 6144 कर दिया गया है. वहीं हवलदार पदों की संख्या में अंतर नहीं आया है. ये पद अभी भी 3439 ही हैं.

इस प्रकार अब एसएससटी एमटीएस और हवलदार के कुल पदों की संख्या 9583 हो गई है जो पहले 8326 थी. कैंडिडेट्स अब इतने पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

इस प्रकार अब एसएससटी एमटीएस और हवलदार के कुल पदों की संख्या 9583 हो गई है जो पहले 8326 थी. कैंडिडेट्स अब इतने पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 3 अगस्त कर दिया गया है. अब आप आने वाले शनिवार तक फॉर्म भर सकते है.

पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 3 अगस्त कर दिया गया है. अब आप आने वाले शनिवार तक फॉर्म भर सकते है.

सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड के आधार पर होगा. फिटनेस टेस्ट केवल हवलदार पदों के लिए होगा.

सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल राउंड के आधार पर होगा. फिटनेस टेस्ट केवल हवलदार पदों के लिए होगा.

अप्लाई करने के लिए फीस 100 रुपये है. ये जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. बाकी आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है.

अप्लाई करने के लिए फीस 100 रुपये है. ये जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. बाकी आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है.

परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है. आवेदन 10वीं पास 18 से 27 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं. अन्य डिटेल और अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं.

परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है. आवेदन 10वीं पास 18 से 27 साल तक के कैंडिडेट कर सकते हैं. अन्य डिटेल और अपडेट के लिए वेबसाइट पर जाएं.

Published at : 01 Aug 2024 02:24 PM (IST)

शिक्षा फोटो गैलरी

शिक्षा वेब स्टोरीज

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top