3661d49aeaa7e84dd9918d4a56c7dc631722442865601211 original

Firozpur Firing in old rivalry driver running car died on the spot ANN

Punjab Firing: पंजाब के फिरोजपुर में सरेआम फायरिंग से हड़कंप मच गया. कार पर एक गुट के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दूसरी गुट के तीन लोग भी कार में सवार थे. फायरिंग में कार चला रहे लवप्रीत सिंह उर्फ आकाश की गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी जबकि उसके साथ सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लवप्रीत सिंह कोर्ट में पेशी पर आए दोस्त से मुलाकात कर वापस लौट रहा था.

पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों गुटों में आपस की पुरानी रंजिश भी थी. रंजिश में एक गुट ने दूसरी गुट के लोगों पर गोलियों की बरसात कर दी. गोलीबारी में एक की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है. हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक लवप्रीत सिंह के पिता ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है.

Firozpur Firing: हमलावरों ने पुरानी रंजिश में कार सवार तीन लोगों पर की फायरिंग, ड्राइवर की मौत

दो गुटों के बीच गोलीबारी में कार ड्राइवर की मौत

उन्होंने मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. मृतक के पिता ने बताया कि लवप्रीत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था. उसकी 18 दिन पहले ही शादी हुई थी. गोलीबारी में घायल मोहिंदर ने हमलावरों के साथ पुरानी रंजिश की बात कबूल की है. उसने बताया कि आज फिरोजपुर छावनी में पेशी पर आये एक साथी से मुलाकात कर वापस लौट थे. हमलावरों ने कार को पीछे लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में गोली लगने से लवप्रीत सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- 

Gurugram: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पकड़ी साइबर ठग की चाल, बैंक जैसी वेबसाइट बनाने के लिए मांगे 20 हजार

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top