इस भर्ती अभियान के जरिए नाबार्ड में 102 पदों को भरा जाएगा. अभियान के जरिए सहायक प्रबंधक (आरडीबीएस) के 100 पद और सहायक प्रबंधक (राजभाषा) के 2 पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, मनोवैज्ञानिक परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.
पंजीकरण प्रक्रिया आज 27 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त 2024 को समाप्त होगी. चरण I प्रारंभिक परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
Published at : 27 Jul 2024 04:13 PM (IST)