a6537503f3c134ad4a8625f805df567f1721927133322975 original

paris olympics 2024 opening ceremony start time when and where to watch everything you need to know about lady gaga performance

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह भारतीय समयानुसार 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगा. खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेने वाले हैं. इस बार देश-विदेश से आए दिग्गज और युवा एथलीट इन खेलों में चार चांद लगाएंगे, लेकिन उदघाटन समारोह इस बार पहले से कहीं अधिक खास रहने वाला है. तो चलिए पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह में क्या-क्या होगा, यह पूरी जानकारी आपको बताते हैं.

कब शुरू होगा उदघाटन समारोह?

पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह फ्रांस के समयानुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होना है, लेकिन भारत का समय फ्रांस से साढ़े तीन घंटे आगे चलता है. इसलिए भारत में ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई की रात 11 बजे से शुरू होगी. इस समारोह के करीब 3 से साढ़े तीन घंटे तक चलने का अनुमान है. भारतीय लोग टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग को जियो सिनेमा एप पर फ्री में देखा जा सकेगा.

एक नदी में होगी परेड

ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में आमतौर पर एथलीट एक स्टेडियम में परेड करते हें, जहां वो हाथ में अपने देश का झण्डा लिए पैदल चलकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं. मगर पेरिस ओलंपिक्स 2024 में एथलीट सीन नदी में नाव के जरिए परेड करेंगे. इतिहास में कभी ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर नहीं करवाई गई है, इसलिए यह नया मॉडल रचनात्मकता का उदाहरण है. प्रत्येक देश के एथलीट एक नाव में सवार होंगे, जिस पर कैमरा लगे होंगे. उदघाटन समारोह में यह नाव यात्रा ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से शुरू होगी और उससे करीब 4 मील दूर स्थित ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी, जो आइफिल टावर के पास का क्षेत्र है. इस यात्रा के समापन के बाद अटकलें हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन स्पीच दे सकते हैं.

भारत की परेड में किस स्थान पर होगी एंट्री?

ओपनिंग सेरेमनी में कौन सा देश किस क्रम पर आएगा, इसका फैसला वर्णानुक्रम में तय किया जाता है. चूंकि यह ऑर्डर अंग्रेजी भाषा नहीं बल्कि मेजबान देश की राष्ट्रीय भाषा अनुसार बनाया गया है, इसलिए उदघाटन समारोह के समय भारतीय दल की एंट्री 84वें स्थान पर होगी.

कौन होंगे भारत के ध्वजवाहक?

पेरिस ओलंपिक्स में भारत ने 117 एथलीटों का दल भेजा है, जिसमें 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु से लेकर 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी शामिल होंगे. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल को भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है. ये दोनों एथलीट हाथ में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे.

कौन से सेलिब्रिटी करेंगे परफॉर्म?

अभी तक पेरिस में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले संगीतकारों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो लेडी गागा और सेलीन डियोन पहले ही पेरिस पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि डियोन एक ऐतिहासिक फ्रेंच गाने ‘ल्हिम्न आ लमोर’ पर परफॉर्मेंस दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

PARIS OLYMPICS 2024: ओलंपिक के पहले दिन ही भारत का जलवा, मेंस-वीमेंस टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top