63d3abe47abdd2adbe70467b898eaba41721929962130950 original

Diljit Dosanjh teases fans with his new track collabs with the American rapper NLE Choppa

Diljit Dosanjh collabs with NLE Choppa: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वह एक और नया सॉन्ग लेकर आने वाले हैं, जिसका टीजर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

दिलजीत अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए जल्द ही अमेरिकी रैपर एनएलई चोप्पा के साथ अपना नया गाना ‘मोहम्मद अली’ लेकर आने वाले हैं. इसका टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

दिलजीत दोसांझ और एनएलई चोप्पा ने मिलाया हाथ

दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. उस टीजर में दिलजीत और एनएलई चोप्पा धुनों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- ‘सरप्राइज’.


यह पहली बार नहीं है कि जब दिलजीत किसी विदेशी हस्ती के साथ कोलैब कर रहे हों. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सिंगर सिया के साथ मिलकर ‘हस हस’ गाना गाया था. वहीं इस साल की शुरुआत में उन्होंने हॉलीवुड सिंगर एड शिरन के साथ फेमस ट्रैक लवर गाया था.

कनाडा के प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात

कनाडा के पीएम ट्रूडो ने दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की थी और  दिलजीत ने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में दिलजीत और पीएम काफी फ्रेंडली मिलते नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम ने दिलजीत को गले भी लगाया है और तस्वीरें भी खिचवाई थीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है. वह पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में भी नजर आएंगे, जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी. बता दें कि ‘सरदार’ का पहला पार्ट साल 2015 में और दूसरा पार्ट 2016 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. दिलजीत के लिए 2024 अब तक एक बेहतरीन साल रहा है. पंजाबी सुपरस्टार ने स्ट्रीमिंग बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपने काम के लिए तारीफें बटोरी. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इसके अलावा, उन्होंने करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ में कैमियो किया.

यह भी पढ़ें: Siddhanth Chaturvedi काम से दूर लद्दाख में छुट्टी कर रहे एन्जॉय, दिखाई अपनी ‘कार्बन कॉपी’ की झलक

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top