राज्यसभा में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले दो सालो के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 5 मई, 2024 को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में NEET(UG) परीक्षा आयोजित की थी. जिस पर कथित अनियमितता/धोखाधड़ी जैसे कुछ मामले सामने आए थे. मंत्री ने कहा कि समीक्षा के बाद मामले को 22 जून, 2024 को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया गया था.
पब्लिक एग्जाम में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 लागू किया है. जिसे बाद में अधिनियम के तहत नियमों को अधिसूचित किया गया है.
बताते चलें कि सार्वजनिक परीक्षाओं की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक परीक्षाओं (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 पारित किया गया था. यह किसी विशेष परीक्षा से संबंधित जानकारी को निर्धारित समय से पहले लीक होने और परीक्षा हॉल में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करता है.
UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंकिंग भर्ती परीक्षाएं और NTA की परीक्षाएं शामिल हैं. ये सभी परीक्षाएं अब इस कानून के तहत आएंगी और इनमें नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Published at : 25 Jul 2024 08:58 PM (IST)