Ajit Pawar On Union Budget 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने मंगलवार (23 जुलाई) को संसद में पेश 2024-25 केंद्रीय बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बजट में विकसित भारत की नींव रखी गई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बजट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है.
एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट से कृषि, उद्योग, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”इस बजट से रोजगार, स्वरोजगार, विज्ञान, अनुसंधान, कौशल विकास, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण जैसे सभी क्षेत्रों के विकास को बल मिलेगा और एक मजबूत की नींव बनेगी. बजट में विकसित भारत की नींव रखी गई है. यह बजट शहरी और ग्रामीण विकास के बीच संतुलन है, जिसमें समाज के कमजोर, वंचित, हाशिए पर रहने वाले, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के विकास पर जोर दिया गया है.
अजित पवार ने ये भी कहा, ”3 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला मध्यम वर्ग, कामकाजी वर्ग के लिए अहम होगा. भारत को विश्व शक्ति बनने की ओर ले जाने वाले इस बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों का विश्वास मजबूत किया है. एक अच्छा, दूरदर्शी, जनकल्याणकारी बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद.”
बता दें कि वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण के तौर पर लगातार 7वीं बार आम बजट पेश किया. इस बजट में किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिला, उद्यमी, नवाचार, शिक्षा, विरासत सबको कुछ ना कुछ दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है.
ये भी पढ़ें:
‘कुर्सी पाने के बाद लोग जनता को भूल जाते हैं लेकिन…’, बजट पर सीएम एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया