eaec4b71224004fbbbabe2d45ab99ce417215765474481064 original

Juhi Chawla used to have dreams of her mother death shared her threatening experience

Juhi Chawla On Her Mother: जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. 80 के दशक के बीच में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली जूही चावला ने बॉलीवुड पर बतौर लीड एक्ट्रेस 90 के दशक तक राज किया. इसके बाद भी वे कई फिल्मों में नजर आईं. फैंस को उनकी शानदार एक्टिंग और चुलबुली अदाएं खूब रास आई.

जूही चावला बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने समय के कई बड़े एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर की जब उनका करियर पीक पर था तब उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली थी. वहीं करियर के सुनहरे दिनों के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी मां मोना चावला को भी खो दिया था

जूही को आते थे मां की मौत के सपने


जूही चावला ने रोशमिला भट्टाचार्य की किताब ‘स्पूक्ड’ के एक हिस्से में बॉलीवुड के ‘एनकाउंटर्स विद द पैरानॉर्मल’ में अपनी मां के निधन को लेकर बताया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बचपन में उन्हें अपनी जिंदा मां की मौत के सपने आते थे. तब एक्ट्रेस की उम्र सर्फ 10 साल थी.

बिल्डिंग से गिर जाती थी या आग में जलकर मर जाती थीं

जूही ने बताया था कि, ‘मैं अपनी मां से बहुत प्यार करती थी. कई रात तो मुझे बुरे सपने आते थे और उन बुरे सपनों में मैं उन्हें मरते हुए देखती थी. वह किसी ऊंची बिल्डिंग से गिर जाती थी या आग में जलकर मर जाती थीं और मैं घबराकर उठ जाती थी. हाथ पैर ठंडे पड़ जाते और पसीने से नहा जाती थी. लेकिन सांस तभी आती थी, जब मां को सही सलामत देख लेती थी’.


वहीं ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘हम प्राग पहुंच चुके थे और अगले दिन करण जौहर का जन्मदिन था, इसलिए मैंने और मेरी मां ने उसके लिए एक गिफ्ट खरीदा था. अगली सुबह, मेरे शूटिंग पर जाने से पहले, वह टहलने के लिए निकल गई और फिर कभी वापस नहीं आई. यह बहुत दर्दनाक था क्योंकि एक दिन पहले ही हम वहां पहुंचे थे और तीन दिन बाद, जब वह एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई, तो हम उन्हें एक ताबूत में वापस ला रहे थे. यह मुझे तोड़ देने वाली घटना थी’.

‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग में बिजी थीं जूही

जूही चावला की मां का निधन साल 1998 में हुआ था. तब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘डुप्लीकेट’ की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग के दौरान उनकी मां भी साथ थीं. हालांकि एक दिन प्राग में मोना चावला एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. इसी के साथ उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

यह भी पढ़ें:  लाइव कॉन्सर्ट में ब्राजील के सिंगर Ayres Sasaki की दर्दनाक की मौत, फैन की वजह से हुआ जानलेवा हादसा

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top