Bigg Boss OTT 3: इन दिनों ओटीटी पर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन छाया हुआ है. शुरुआत के बाद से ही यह शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इसे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. फैंस ने उन्हें होस्ट के रूप में पसंद किया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले नीरज गोयत और पायल मालिक जैसे कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं. वहीं चर्चा में रही ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी कि चंद्रिका दीक्षित को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. लेकिन इसी बीच अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ली है. लेकिन आने के साथ ही उन पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
बिग बॉस ने लगाई अदनान को फटकार
अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में एंट्री ली है. जियो सिनेमा पर आ रहे बिग बॉस के ओटीटी 3 का एक प्रोमो जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इसमें अदनान शेख को बिग बॉस फटकर लगा रहे हैं.
प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘अदनान ने तोड़ा बिग बॉस का नियम? क्या आते ही अदनान हो जाएंगे घर से बेघर? जानने के लिए देखिए बिग बॉस ओटीटी 3’. इस क्लिप में बिग बॉस ने न्यूजपेपर तक को अदनान शेख से ज्यादा बेहतर बता दिया.
नियम तोड़ने पर पड़ी डांट
नियम तोड़ने पर अदनान शेख को बिग बॉस से डांट पड़ी. विशाल पांडे उनसे इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने और फिल्म ‘कल्कि’ को लेकर सवाल करते हैं इस पर अदनान कहते है कि इंडिया जीत गई. इसके बाद बिग बॉस सभी घर वलों को एक जगह पर बुलाते हैं. इस दौरान अदनान के हाथ में एक न्यूजपेपर होता है.
बिग बॉस अदनान से कहते है कि अदनान. इस पर अदनान कहते है जी बिग बॉस. अदनान से उनके हाथ में रखे न्यूजपेपर के बारे में पूछा जाता है कि अदनान ये क्या है. तो अदनान कहते है न्यूजपेपर. आपको शयद इस घर में रहने और इस खेल को खेलने का शौक नहीं है.
बल्कि नियमों के दायरे में रह रहे घर वालों को बाहर की ब्रेकिंग न्यूज देने का ज्यादा शौक है. ये काम तो आपसे बेहतर ये अखबार कर देगा. तो क्यों न इसी को घर में रखते हैं. इसी वक्त घर के मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आओ.’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अदनान को पहले ही दिन बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा या चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच