ca2353e8caba07c5e67296a0f4dc60591720977717094975 original

yuvraj singh harbhajan singh suresh raina hilarious dance tauba tauba song vicky kaushal step bad newz movie

Yuvraj Singh Harbhajan Singh Dance Tauba Tauba: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) का ‘तौबा-तौबा’ गाने पर डांस खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को कारण औजला ने गाया है, लेकिन उनकी आवाज से ज्यादा विकी कौशल का डांसस टेप अधिक वायरल हो रहा है. कई सारे लोग इसे कॉपी कर रहे हैं, तो कोई कोई रील बना रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो ‘तौबा-तौबा’ गाने पर फनी डांस करते हुए दिख रहे हैं.

युवराज सिंह, हरभजन सिंह और युवराज सिंह एक गेट से एंट्री लेते हैं और तीनों बेहद मज़ाकिया अंदाज में विकी कौशल के स्टेप को कॉपी करने का प्रयास करते हैं. पहले युवराज आए, जो अपने दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए किसी गोरिला की तरह वॉक कर रहे हैं. वहीं हरभजन सिंह गेट से अपनी पीठ पकड़ कर एंट्री लेते हैं, लेकिन कुछ दूर आते ही अपने दायें पैर से लंगड़ाने लगते हैं. इस बीच सुरेश रैना ने शुरुआत तो अच्छी की और अपने हाथों से तौबा-तौबा किया, लेकिन विकी कौशल के डांस स्टेप को कॉपी करने के चक्कर में वो भी लंगड़ाने लगते हैं.

हरभजन सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 15 दिनों तक खेलते-खेलते शरीर की तौबा-तौबा हो गई. शरीर का हर एक भाग दर्द कर रहा है. हम अपने भाइयों विकी कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर दे रहे हैं. वाकई में यह शानदार गाना है.” विकी कौशल ने खुद इस मजेदार वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसने का इमोजी शेयर किया है.


भारत ने जीती है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स

बता दें कि युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत भारतीय टीम के कुछ पूर्व क्रिकेटर हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतकर आए हैं. हालांकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया 5 में से केवल 2 ही मैच जीत सकी और जैसे-तैसे सेमीफाइनल में पहुंची थी. मगर सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से रौंदा और फिर खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है.

यह भी पढ़ें:

VIRAT KOHLI: क्या इस कारण लंदन शिफ्ट हो रहे हैं विराट कोहली? बीवी-बच्चों समेत छोड़ रहे हैं भारत! जानें पूरी सच्चाई

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top