391efdc5ae9e7924253de9346c30055b1720889660549617 original

Alcohol addiction How many times do you drink alcohol to get addicted to it know what science says

शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन इसके बाद भी पूरी दुनिया में इसे पीने वालों की संख्या करोड़ों में है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर कितनी बार पीने के बाद आपको शराब की लत लग जाती है. इसके साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर शराब की लत किसी को लगती है कैसे है. यानी शराब में ऐसी क्या चीज होती है जो हमारे शरीर को उसकी लत लगा देती है.

कब लगती है शराब की लत

अगर कोई व्यक्ति जिंदगी में एक या दो बार शराब पी ले तो उसे शराब की लत नहीं लगेगी. लेकिन अगर वह नियमित रूप से हर रोज शराब पीने लगे तो उसे कुछ ही दिनों में शराब की लत लग जाएगी. चलिए अब ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर पता कैसे चलेगा कि किसी को शराब की लत लग गई है. 

अगर आपको शराब की लत लग गई है तो एक दिन शराब ना मिलने पर आपके शरीर में कंपन्न होने लगेगी. आपका सिर भारी रहेगा और आपके अंदर शराब की क्रेविंग होने लगेगी. आप शराब पीने के लिए हर कोशिश करेंगे. अगर आपके साथ शराब को लेकर ये चीजें हो रही हैं तो समझ लीजिए कि आपको शराब की लत लग गई है.

शराब की लत लगती कैसे है

किंग्स कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स ने प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) ने इस पर एक रिसर्च की है. इस रिसर्च में पता चला कि शराब की लत के पीछे RASGRF-2 नामक जीन और  डोपामाइन का खास कनेक्शन है. दरअसल, ये दोनों चीजें दिमाग में मजे और खुशी से जुड़ी होती हैं. यानी जब हमें कोई चीज अच्छी लगती है तो ये दोनों चीजें उस पर रिएक्ट करती हैं और दिमाग में खुशी के हॉर्मोन्स जनरेट करती हैं.

दरअसल, जब कोई व्यक्ति शराब पीता है और वह उसके नशे से और शराब पीने के माहौल से खुश होता है तो दिमाग पर इसका असर पड़ता है. जब ये चीज रोज होने लगती है तो दिमाग इसका आदि हो जाता है और फिर जिस दिन ये माहौल और शराब नहीं मिलता तो लोगों को बेचैनी होने लगती है. हालांकि, वैज्ञानिक मानते हैं कि RASGRF-2 और  डोपामाइन के अलावा भी कई चीजें होती हैं जो शराब की लत के पीछे काम करती हैं.

ये भी पढ़ें: प्रेशर कुकर से बच्ची हुई घायल, जानिए कब-कब खाना बनाने का ये आसान साधन बन जाता है बम?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top