55f68539916c39deffc77e1f5ba55b701720849151042349 original

किस देश में सबसे ज्यादा उगाया जाता है लाखों रुपये कीमत वाला आम

<p style="text-align: justify;">अब तक आपने 100-200 या फिर बहुत से बहुत 500 रुपये किलो की कीमत वाला आम खाया होगा. लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसा भी आम है. जिसकी कीमत लाखों में है. इस आम की खास बात ये है कि इस आम का रंग भी अन्य आम की किस्मों से अलग होता है. इस आम का नाम मियाज़ाकी है और इसकी कीमत ढ़ाई लाख रुपये से भी ज्यादा है.</p>
<p style="text-align: justify;">मियाज़ाकी की आम की पैदावार अब धीमे-धीमे भारत में शुरू हो रही है. लेकिन इस आम को सबसे ज्यादा जापान में उगाया जाता है. मियाज़ाकी आम जापान के मियाज़ाकी शहर में उगाया जाता है. यह शहर अपनी गर्म और धूप वाली जलवायु के लिए जाना जाता है. यह आम अप्रैल से अगस्त के बीच उगता है. इसे सूर्य का अंडा भी कहा जाता है क्योंकि यह सूरज की तेज धूप और हल्की बारिश में पक कर बैंगनी रंग का हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाखों में है कीमत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुनिया के सबसे महंगे आम का नाम मियाज़ाकी है. इसका मूल नाम ताइयो नो तमागो है. जापानी भाषा में इसका मतलब एग ऑफ द सन होता है. मियाज़ाकी आम की कीमत 2.7 लाख रुपये तक हो सकती है. मियाज़ाकी आम अपनी स्वादिष्टता और सुगंध के लिए विश्व विख्यात है. लेकिन, इसकी कीमत अत्यधिक होने के कारण, इसे दुनिया का सबसे महंगा आम माना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आम की नीलामी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार यह आम बहुत खास है क्योंकि इसमें मिठास के साथ-साथ अनानास और नारियल का हल्का सा स्वाद भी आता है. इसे एक खास तरीके से तैयार किया जाता है. इसके तहत आम के पेड़ पर फल आते ही एक-एक फल को जालीदार कपड़े से बांध दिया जाता है. इससे आम की रंगत ही अलग होती है. इस आम का वजन 350 ग्राम होता है और इसकी कीमत ढाई लाख रुपये से ज्यादा है. यह आम फलों की दुकानों पर नहीं मिलता, बल्कि इसकी नीलामी होती है और सबसे ज्यादा कीमत देने वाले को यह आम मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="सरकार ने किसानों को किया सावधान! ये फाइल डाउनलोड कर ली तो हो सकता है…" href="https://www.abplive.com/agriculture/government-advisory-to-farmers-do-not-open-this-link-pm-kisan-samman-nidhi-273627" target="_blank" rel="noopener">सरकार ने किसानों को किया सावधान! ये फाइल डाउनलोड कर ली तो हो सकता है…</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top