16fb14b16eadbf4afa9bfbfa721a104e17208121720801064 original

anant ambani Radhika merchant wedding Rajinikanth dance watch viral video

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. इस ग्रेंड वेडिंग में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान फिल्मी सितारें जमकर थिरके. वहीं दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में शानदार डांस किया. 

रजनीकांत ने अकेले ही सारी महफिल लूट ली. एक वायरल वीडियो में रजनीकांत पारंपरिक परिधान पहले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों दिग्गज कलाकारों ने ‘गल्लां गुड़िया’ गाने पर डांस करके समा बांध दिया. रजनीकांत के डांस का वीडियो नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं.


जमकर झूमे रजनीकांत

आपने शायद ही पहले कभी रजनीकांत को इस अंदाज में डांस करते हुए देखा हो. एक तरफ थे 67 साल के अनिल कपूर तो दूसरी तरफ थे 73 साल के रजनीकांत. रजनीकांत ने अपने डांस मूव्स से माहौल की गर्मी बढ़ा दी. उनका यह अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है.

फैमिली संग पहुंचे रजनीकांत

अंबानी फैमिली के न्योते पर रजनीकांत अपने परिवार के साथ अनंत और राधिका की शादी का हिस्सा बने. इस दौरान रजनीकांत पारंपरिक परिधान लुंगी में नजर आए. उनके इस लुक की भी फैंस तारीफ कर रहे हैं. 


वर्ल्ड जियो सेंटर में हुई अनंत-राधिका की शादी

बता दें कि अनंत और राधिका ने मुकेश अंबानी के वर्ल्ड जियो सेंटर में शाही अंदाज में शादी रचाई. इस शादी में देशी विदेशी मेहमान पहुंचे. बॉलीवुड से ढेरों सेलेब्स ने शिरकत की तो वहीं क्रिकेट और राजनीतिक जगत की हस्तियों ने भी शादी में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया.

इंटरनेशनल हस्तियां भी पहुंचीं

इस ग्रेंड वेडिंग में देश की ही नहीं बल्कि इंटरनेशल हस्तियां भी पहुंची. WWE रेसलर जॉन सीना, अमेरिकन मॉडल किम कार्दशियन अपनी बहन संग पहुंची. तो वहीं ‘काम डाउन’ गाना गाने वाले सिंगर रीमा ने शादी में परफॉर्म किया. 

यह भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: दूल्हे संग थिरके संजय दत्त, रजनीकांत-अनिल कपूर ने भी किया डांस, बारात में इन सेलेब्स ने भी मचाई धूम

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top