119cd5827aea498fda5890de2fd433791720538022759885 original

IPO: इन आईपीओ ने ग्रे मार्केट पर मचाया धमाल, कल लिस्टिंग में दे सकते हैं बड़ा मुनाफा

<p style="text-align: justify;"><strong>IPO GMP: </strong>शेयर मार्केट पर बुधवार 10 जुलाई को 3 आईपीओ की लिस्टिंग होने जा रही है. निवेशकों ने इन सभी पर बड़े दाव खेले हैं. इसके चलते यह कई गुना तक सब्सक्राइब होकर बंद हुए हैं. ग्रे मार्केट में भी ये आईपीओ धूम मचाए हुए हैं. कल एफवा इंफ्रा (Effwa Infra), एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) और बंसल वायर (Bansal Wire) के आईपीओ मार्केट पर लिस्ट होने जा रहे हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये निवेशकों को भारी भरकम मुनाफा दे सकते हैं. आइए एक नजर इन तीनों आईपीओ पर डाल लेते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>130 गुना सब्सक्राइब हुआ एफवा इंफ्रा का आईपीओ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एफवा इंफ्रा के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मंगलवार को प्राइस बैंड से लगभग 146 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 78-82 रुपये तय किया गया था. इसके जीएमपी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिस्टिंग लगभग 120 रुपये पर हो सकती है. एफवा इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. यह आईपीओ 133 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. रिटेल इनवेस्टर्स ने इस पर जमकर पैसा लगाया और इस कैटेगरी में यह 190 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>एमक्योर फार्मा दे सकता है जबरदस्त मुनाफा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग भी 10 जुलाई को होगी. निवेशकों का तगड़े रिस्पॉन्स के चलते यह 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. इसका इश्यू साइज 1,952.03 करोड़ रुपये है. ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. रुझानों के अनुसार, एमक्योर फार्मा के आईपीओ को लिस्टिंग पर करीब 33 फीसदी का गेन मिल सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ग्रे मार्केट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा बंसल वायर का आईपीओ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बंसल वायर का आईपीओ भी ग्रे मार्केट पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी ने अपर प्राइस बैंड 256 रुपये रखा था. मंगलवार को इसका जीएमपी 77 रुपये प्रीमियम पर था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिस्टिंग 333 रुपये के आसपास हो सकती है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/union-budget-2024-india-government-is-planning-to-increase-money-in-atal-pension-yojna-2733705"><strong>Budget 2024: पेंशन पर हो सकता है बड़ा ऐलान, इस योजना में पैसा डबल करने पर चल रही चर्चा</strong></a></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top