3064890135038f467e2c3f0780a353481720201964716426 original

Jharkhand Politics Shivraj Singh Chouhan Counter On Hemant Soren Become CM says what Was Champai Soren Fault

Shivraj Singh Chouhan On Hemant Soren: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (05 जुलाई) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा.  हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर निकलकर बीते दिन गुरुवार (04 जुलाई) को चंपई सोरेन की जगह सीएम पद की शपथ ली. शिवराज सिंह ने सीएम सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें चंपई सोरेन की क्या गलती थी?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “चंपई सोरेन की क्या गलती थी? आपने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, आप उन्हें पद पर बने रहने दे सकते थे, लेकिन आपने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटा दिया. सिर्फ इसलिए कि आप सिर्फ एक परिवार पर नियंत्रण रखना चाहते हैं.”

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “सोरेन के परिवार के बाहर कोई भी व्यक्ति राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. चंपई सोरेन को हटाना वंशवादी राजनीति और सत्ता की भूख का एक ज्वलंत उदाहरण है.”

झारखंड के दौरे पर हैं शिवराज सिंह

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के रामगढ़ में अपने दौरे के दौरान कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत उन्हें आवास स्वीकृत हो चुके हैं और किश्तें भी मिल चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

‘गठबंधन सरकार को खत्म करने का लिया संकल्प’

शिवराज सिंह ने कहा, “अब सबसे बड़ी बात यह है कि असली परिवर्तन विधानसभा चुनाव में होगा, भ्रष्ट, बेईमान और अराजक सरकार जाएगी और बीजेपी आएगी.” उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे झारखंड की इस पवित्र धरती पर आने का अवसर मिला. यहां गठबंधन सरकार के कुशासन को समाप्त करना हमारा संकल्प है. यह एक अद्भुत राज्य है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. बीजेपी की आत्मा हमारी विचारधारा है – एकात्म मानववाद का दर्शन और कार्यकर्ता हमारा जीवन हैं.”

ये भी पढ़ें: जेल से निकलने के सातवें दिन ही फिर से बन गए मुख्यमंत्री, जानें हेमंत सोरने को इतनी जल्दी क्यों है?

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top