7349924174962fb20330d2c9a27f2d5317201970794271064 original

raghav juyal on vicky kaushal he Is my inspiration actor reacts tu heera insaan hai rulayega kya | ‘किल’ एक्टर राघव जुयाल ने विक्की कौशल को बताया अपनी इंस्पिरेशन, कैटरीना के पति बोले

Raghav Juyal On Vicky Kaushal: राघव जुयाल की पहचान एक बेहतरीन कोरियोग्राफर के रुप में होती हैं. लेकिन फिलहाल वे एक एक्टर के रुप में चर्चा बटोर रहे हैं. राघव जुयाल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्विटर पर भी इसकी खूब तारीफ हो रही है.

राघव जुयाल फिल्म में निगेटिव रोल में हैं. जबकि लीड एक्टर के रुप में नजर आ रहे हैं लक्ष्य लालवानी. लक्ष्य की यह डेब्यू फिल्म है. लक्ष्य और राघव के काम को लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म के जोर-शोर के बीच राघव ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विक्की कौशल को अपनी इंस्पिरेशन बता दिया है. इस पर विक्की का भी जवाब आ चुका है.

राघव ने विक्की कौशल संग शेयर किया वीडियो


राघव ने विक्की कौशल की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ का अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में राघव और विक्की साथ में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘विक्की कौशल भाई. मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं विक्की भाई से कितना प्रेरित हूं, वह अभी भी जमीन से जुड़े हुए सुपरस्टार हैं, वह इतनी ऊंची उड़ान भरके के बाद भी जड़ से जुड़े हुए हैं, वह मेरी जर्नी की शुरुआत से ही मेरे साथ हैं.’

राघव ने आगे लिखा है कि, ‘और हमेशा एक मोरल सपोर्ट रहा है, क्या प्रतिभा है और क्या इंसान है, मैं वास्तव में आपसे प्यार करता हूं और मुझे खुशी है कि आपको हमारी फिल्म #किल और एक अभिनेता के रूप में मेरा काम पसंद आया, आप ही को देख-देख के इंस्पायर हुआ हूं मैं आपसे प्यार करता हूं.’

विक्की कौशल बोले- अमेजिंग, रुलाएगा क्या


किल' एक्टर राघव जुयाल ने विक्की कौशल को बताया अपनी इंस्पिरेशन, कैटरीना के पति बोले- तू हीरा इंसान है, रुलाएगा क्या

राघव के इस वीडियो पर विक्की कौशल ने भी कमेंट किया है. उनके कमेंट को भी सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर ने लिखा है कि, ‘अरे मेरे भाई! रुलाएगा क्या. तू हीरा इंसान है. और आप किल में अद्भुत हैं. छा जाओ. लव यू.’

निखिल भट ने डायरेक्ट की किल, करण-गुनीत हैं प्रोड्यूसर

निखिल भट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किल’ को गुनीत मोंगा और करण जौहर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राघव और लक्ष्य के धाकड़ एक्शन सीन्स को देखकर दर्शकों ने इसे अब तक की इंडिया की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म तक कह दिया है. फिल्म में मार-धाड़, नरसंहार और खून खराबे की भरमार है.

विक्की कर रहे हैं बैड न्यूज का प्रमोशन

दूसरी ओर विक्की की बात करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं. फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी किन रीति-रिवाजों से होगी? जानें डेट-वेन्यू सहित पूरी डिटेल

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top