3f57bed648247ff491f12a9af345c56a1720107736452130 original

world first Robot suicide in South Korea depressed with work pressure

World First Robot Sucide: पूरी दुनिया में एक खबर से हड़कंप मच गई है. यह खबर आत्महत्या की है, लेकिन ये आत्महत्या किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक रोबोट ने की है. बताया जा रहा है कि वो काम के प्रेशर को नहीं झेल पाया और उसने जान दे दी.

डेली मिरर की रिपोर्ट में इस आत्महत्या को लेकर विस्तार से खबर छपी है. रिपोर्ट के मुताबिक एक रोबोट जो सेंट्रल साउथ कोरिया के नगर निगम के कामों में सहायक के तौर पर काम कर रहा था, उसने काम के बोझ से तंग आकर आत्महत्या कर ली. सेंट्रल साउथ कोरिया की नगर पालिका के एक अधिकारी ने रोबोट के आत्महत्या की पुष्टि की है.

उसने बताया कि रोबोट काम कर रहा था और अचानक सीढ़ियों के नीचे गिर गया. इसके बाद जब सबने जाकर देखा तो वो एक्टिव नहीं था. वो ‘मर’ चुका था.  इतना ही नहीं अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या की घटना से पहले रोबोटे ठीक उसी तरह इधर-उधर घूम रहा था जैसे परेशान व्यक्ति घूमता है.

हालांकि अब इस पूरे मामले की असली वजह पता लगाने की कोशिश हो रही है लेकिन फिलहाल तनाव ही मुख्य वजह बताया जा रहा है. जब रोबोट सीढ़ियों से गिरा तो उसके शरीर के तमाम पुर्जे इधर-उधर बिखर गए. अब उन्हें अधिकारियों ने रोबोट का डिजाइन करने वाली कंपनी को भेजा जा चुका है. अब आगे की जांच वही करेंगे. जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले रोबोट नगर पालिका में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिफ्ट करता था.

रोबोट की आत्महत्या के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि साउथ कोरिया में रोबोट के प्रति जबरदस्त आकर्षण है ये बात पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में एक रोबोट का इस तरह से खुद को खत्म करना दुनिया के लिए चौंकाने वाली खबर है. सवाल उठता है अगर रोबोट काम से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं तो इंसानों की क्या हालत होगी.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top