Team India Victory Parade: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की जीत का जश्न कुछ क्रिकेट फैंस के लिए मुसीबत भी लेकर आया. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को देखने के लिए इकट्ठा हुए लाखों क्रिकेट फैन की भीड़ के चलते कई फैंस की हालत बिगड़ गई और कुछ जख्मी हो गए तो कुछ को सांस लेने में दिक्कत आई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 10 लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल (जीटी अस्पताल) में इलाज के लिए ले जाया गया. सूत्रों ने यह भी बताया कि आठ लोगों को इलाज कर तुरंत डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं पर दो लोगों को इलाज के लिए एडमिट कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों को एडमिट किया गया है उसमें से एक के फ्रैक्चर है तो वही दूसरे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
सिर चढ़कर बोला विक्ट्री परेड का खुमार
बारबाडोस की धरती पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर रोहित ब्रिगेड ने तिरंगा लहराया था. भारतीय टीम की वतन वापसी हुई तो इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में क्या बच्चे-जवान, क्या बूढ़े… हर कोई हाथ में तिरंगा लिए ‘हिंद’ के चैंपियन की एक झलक के लिए सड़कों पर उतर आए. तारीख 29 जून 2024… इस दिन टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच, टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीती थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था.
देश में क्रिकेट एक खेल नहीं जुनून है
नई दिल्ली से टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जहां सड़कों पर लाखों फैंस जुटे थे. हर किसी को चैंपियंस का इंतजार था. मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था. इससे पहले यह नजारा 1983, 2007 और 2011 में दिखा था, लेकिन साल 2024 में फैंस का क्रेज क्रिकेट को लेकर और भी ज्यादा बढ़ चुका है. चैंपियन का ऐसा अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत न तो कभी देखा गया था और ना ही हमारे देश के अलावा कहीं और देखा जा सकता है, क्योंकि यहां क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि ‘जुनून’ है.
चाहे दिल्ली हो या मुंबई, तेज बारिश के बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. मुंबईचा राजा रोहित शर्मा…, रन मशीन किंग कोहली के लिए जयकारे से पूरा देश गूंज उठा. नरीमन प्वाइंट से विजय परेड की शुरुआत हुई और यहां से टीम की बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं.