f3067ea9978d7a0bd312e6d80fde605c1719938366354920 original

shah rukh khan will become first indian actor to be honoured career achievement award in locarno Film Festival

Shah Rukh Khan Career Achievement Award: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान ने नाम कमाया है. उनकी पहचान एक ग्लोबल स्टार के रुप में हैं. अब तक कई खास अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके शाहरुख के खाते में अब एक और अवॉर्ड आने वाला है.

शाहरुख खान ने अपने 32 साल के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें भारत में कई अवॉर्ड मिले है. वहीं दुनियाभर में भी वे कई खास अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. अब शाहरुख खान को ‘लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल’ (Locarno Film Festival) में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा.

ये अवॉर्ड पाने वाले पहले इंडियन एक्टर होंगे शाहरुख

शाहरुख खान को ‘लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल’ के 77वें एडिशन में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्हें ‘पार्डो अला कैरियर असकोना-लोकार्नो टूरिज्म’ नाम का अवॉर्ड मिलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 7 अगस्त से होगी. यह समारोह 17 अगस्त तक चलेगा. इसी बीच शाहरुख को भी सम्मानित किया जाएगा. शाहरुख ये वॉर्ड पाने वाले पहले इंडियन बनकर इतिहास रच देंगे.

आयोजकों ने किया ऐलान, स्विटरलैंड में होगा कार्यक्रम

‘लोकार्नो फिल्म महोत्सव’ के 77वें एडिशन की शुरुआत 7 अगस्त से स्विटरजरलैंड में होगी. स्विटरजरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में शाहरुख खान को 10 अगस्त को सम्मानित किया जाना है. वहीं एक्टर 11 अगस्त को यहां आम जनता से मुलाकात और बातचीत करेंगे.

आयोजकों ने कही यह बात

शाहरुख को अवॉर्ड मिलने का ऐलान आयोजकों ने मंगलवार को किया. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए नाजारो ने बताया कि, ‘इंडियन सिनेमा में उनका योगदान बेमिसाल है. खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनका कभी भी अपने फैंस से कॉन्टेक्ट नहीं खत्म हुआ है. दुनिया भर में उनके फैंस उनसे जो उम्मीद करते हैं वो उन पर खरा उतरते हैं. वो सच मुच लोगों के हीरो, शानदार, डाउन टु अर्थ हैं और वो हमारे समय के लीजेंड हैं.’

यह भी पढ़ें: कभी दिन-रात काम करके कमाती थीं 120 रुपये, अब हैं करोड़ों की मालकिन, ये है भोजपुरी की असली क्वीन की कहानी

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top