Sadabahar Flower For Diabetes : आयुर्वेद में कई फूलों को बेहद लाभकारी माना गया है. कई बीमारियों में इनका इस्तेमाल होता है. इनमें ही एक फूल है सदाबहार का. जिसका इस्तेमाल डायबिटीज में फायदेमंद माना गया है. सदाबहार एक ऐसा पौधा है, जिसकी पत्तियां, फूल सभी सेहत को किसी न किसी तरह से फायदा (Sadabahar Phool Benefit) पहुंचाने का काम करते हैं.
आयुर्वेद में बताया गया है कि अगर सही तरीके से सदाबहार के फूल और पत्तियों का उपयोग किया जाए तो डायबिटीज ही नहीं कई समस्याओं से आराम मिल सकता है. यहां जानिए इसके इस्तेमाल का क्या तरीका है…
डायबिटीज में सदाबहार फूल के फायदे
आयुर्वेद के मुताबिक, डायबिटीज के इलाज के लिए सदाबहार का फूल चमत्कारिक हो सकता है. इस फूल के सेवन से पैंक्रियाज के बीटा सेल्स एक्टिव हो जाते हैं, जो शरीर में इंसुलिन की मात्रा को सही बनाने का काम करते हैं. इंसुलिन हार्मोन की वजह से ही ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. ऐसे में सदाबहार के फूल को डायबिटीज का पक्का इलाज भी माना जाता है.
सदाबहार फूल का सेवन कैसे करें
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सदाबहार के फूल तभी फायदेमंद है, जब इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए इन फूल को सीधे चबा सकते हैं. आप चाहें तो खीरा, टमाटर, करेला के साथ भी इन फूल को मिलाकर रस निकाल कर रोजाना सुबह खाली पेट पी सकते हैं. इससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
सदाबहार से इन बीमारियों में भी राहत
1. सांस से जुड़ी बीमारियों में सदाबहार के फूल काफी काम आ सकते हैं. इनसे अस्थमा, खांसी सर्दी के लक्षण कम हो सकते हैं.
2. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत दिलाने में सदाबहार काफी फायदेमंद हो सकता है.
3. पेट दर्द से छुटकारा पाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. पेट को हेल्दी बनाने और पाचन को दुरुस्त रखने में यह फायदेमंद हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )