e0e0a40cb407aaeb5406db4db766e9281719848365186349 original

Chhattisgarh Government will promot these crops know what agriculture minister says

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही सरकार ने किसानों के हित में फैसले लेने का सिलसिला शुरू हो गया था. अब सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी दी गई है. आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में कृषि विकास पर चर्चा की. उन्होंने दलहन, तिलहन, बागवानी को बढ़ावा देने, किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं पर चर्चा की. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी और विकास के लिए सहयोग देगी.

देश में कृषि क्षेत्र की तेजी से प्रगति के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यवार चर्चा की पहल की है. जिसके तहत आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री ने बैठक की.

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में दलहन, तिलहन, बागवानी आदि को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि और किसान कल्याण से जुड़े अन्य अनेक विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों व कृषि क्षेत्र का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और इसी के तहत छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार हर संभव प्रदान करती रहेगी.

कई योजनाओं पर हुई बात

केंद्रीय मंत्री चौहान की छत्तीसगढ़ के मंत्री नेताम के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, दलहन, तिलहन, बागवानी, नमो ड्रोन दीदी, आयल पाम मिशन सहित भारत सरकार की अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा की.

मक्का व सोयाबीन को बढ़ावा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र के स्तर पर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार मिल-जुलकर काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अपने स्तर पर पूरा सहयोग देगा. मंत्री ने दलहन व तिलहन को प्रोत्साहित करने की केंद्र सरकार की नीति का उल्लेख भी किया. कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मक्का व सोयाबीन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर हैं. उन्होंने खरीफ सीजन में खाद-बीज आदि आदानों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी.

यह भी पढ़ें: अरहर की खेती करने के लिए मिल रही तगड़ी सब्सिडी, जान लें क्या है प्लान

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top