Mohan Charan Majhi: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व की बीजेडी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम मोहन माझी ने सोमवार (24, जून) को दावा किया कि पूर्व की बीजेडी सरकार ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. हालांकि, बीजेडी ने सीएम के इन आरोपों का खंडन किया है.
दरअसल, मोहन चरण माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को अपने गृह जिले क्योंझर के पहले दौरे पहुंचे. इस दौरान वह अपने गांव रायकला भी गए. इस दौरान उन्होंने नवीन पटनायक पर जमकर हमला बोला.
सीएम मोहन माझी ने BJD पर लगाया आरोप
सीएम मोहन माझी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में कई मुद्दे उठाए हैं और 2019 से 2024 के बीच पिछले पांच सालों में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने अक्टूबर 2021 में दो अज्ञात बदमाशों की ओर से उन पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा, “बदला लेने के लिए पिछली सरकार ने मुझे मारने की योजना बनाई थी. उन्होंने क्योंझर के मंडुआ में बम विस्फोट कर मुझे मारने की कोशिश की. लेकिन लोगों की कृपा से मैं बच गया और भगवान ने मुझे बचा लिया.”
मैं किसी से नहीं डरता- सीएम माझी
सीएम माझी ने कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. उन्होंने कहा, “जब मां तारिणी मेरे साथ हैं, भगवान बलदेव ज्यू मेरे साथ हैं. भगवान जगन्नाथ मेरे साथ हैं. झुमपुरा की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा मेरे साथ हैं और मुझे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है तो मुझे क्यों डरना चाहिए.” उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ने के लिए विधानसभा में चुना है. जब तक हमारे पास भगवान का आशीर्वाद है, हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे.
BJD ने मुख्यमंत्री के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हालांकि, बीजेडी ने मुख्यमंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बीजेडी नेता प्रताप देब ने कहा, “मुख्यमंत्री को यह पता होना चाहिए कि अब वह विपक्ष में नहीं हैं. अब वह ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. कोई भी बयान देने से पहले उन्हें कम से कम यह तो सोचना चाहिए कि अपने पद की प्रतिष्ठा को बरकरार रखना उनका कर्तव्य है. जिस तरह से वह बयान दे रहे हैं, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. अगर ऐसा हुआ था तो उन्होंने मीडिया में आकर बयान देना चाहिए था.”
यह भी पढ़ें- ओडिशा में बीजेपी से मिली मात तो हमलावर हुए पटनायक, बीजेडी सांसदों से बोले- करो विशेष राज्य की मांग