072ae2dbcf170bdd182852fa08b449731719241643889950 original

Pirates Of the Caribbean actor Tamayo Perry killed by shark attack in hawaii

Tamayo Perry Passed Away: ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ जैसी सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म के एक्टर तमायो पेरी का निधन हवाई में हो गया है. 49 साल की उम्र में तमायो का निधन होने से हॉलीवुड इंडस्ट्री शॉक में है. तमायो पेरी ने कई हॉलीवुड फिल्में की हैं और बताया जा रहा है कि उनके ऊपर 23 जून को शार्क ने अटैक किया था जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शार्क के अटैक से एक्टर तमायो पेरी का निधन

हिंदुस्तान टाइम्स ने स्काई न्यूज का हवाला देते हुए तमायो पेरी के निधन की खबर दी है. 23 जून को शार्क के अटैक करने के बाद तमायो पेरी को होनोलूलू इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. तमायो पेरी ओशन सेफ्टी लाइफगार्ड और सर्फिंग इंस्ट्रक्टर के साथ गोट आइलैंड पर थे. वहां देखने वालों ने बताया कि सेफ्टी होने के बाद भी उनपर शार्क का अटैक हुआ और वो बहुत घायल हो गए थे.


तमायो पेरी तो तुरंत जेट स्काई से हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमायो का निधन बीच पर ही हो गया था. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक्टर तमायो पेरी की पूरी बॉडी में शार्क ने जगह-जगह बुरी तरह से काटा था और इसके कारण एक्टर की डेथ हो गई. ओशियन सेफ्टी ऑफिशियली बीच को सील कर दिया है और लोगों को वहां से दूर रहने की वॉर्निंग दी गई है.

तमायो पेरी को था सर्फिंग का शौक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमायो पेरी का जन्म 1975 में हुआ. 12 साल की उम्र में तमायो ने सर्फिंग शुरू कर दी थी. होनोलूलू इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट के शाइनी एनराइट ने बताया कि जुलाई 2016 में एक्टर ने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया था. काफी समय से वो उस जगह पर सर्विस दे रहे थे, साथ ही उनका एक्टिंग करियर भी जारी था. तमायो पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के अलावा ब्लू क्रश जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मरून कलर सड़िया’ में निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने फिर उडाया गर्दा, यू्ट्यूब पर बना दिया ये रिकॉर्ड

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top