c197a6f42650a9a95e12804f9cda7bc617191617094471006 original

indian and foreign students long queue for job at tim horton Coffee house in canada watch viral video

Unemployment in Canada: बेरोजगारी की परेशानी पूरी दुनिया में विकराल रूप धारण कर रही है. हाल ही में कनाडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जॉब फेयर में सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए हैं, जिसमें से कई भारतीय भी आए हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो कनाडा में नौकरी संकट और बढ़ती बेरोजगारी पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. साथ ही भारतीय छात्रों की बेरोजगारी पर भी सवालिया निशान उठा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, इस वीडियो में निशात ने बताया कि वह टोरंटो में एक स्टूडेंट हैं और एक महीने से पार्ट-टाइम नौकरी की तलाश कर रहे हैं. हालांकि, वह समय से 30 मिनट पहले ही जॉब फेयर में पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने देखा कि वहां कैंडिंडेट की लंबी कतार पहले से ही लगी हुई थी. उन्होंने कहा, ”जॉब फेयर में 100 से ज़्यादा छात्र पहले ही आ चुके थे. लंबी लाइन देखकर आस-पास के  लोग भी हैरान रह गए और सोचने लगे कि आख़िर यहां क्या हो रहा है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करते हुए निशात ने कहा कि टिम हॉर्टन्स के कर्मचारियों ने उनके बायोडाटा लिए, उनसे उनके शेड्यूल के बारे में पूछा और उन्हें यह कहकर निकाल दिया कि उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद से ही निशात शहर के एक अलग हिस्से में चले गए जो उनके घर से काफी दूर था, ताकि वे किसी दूसरे स्टोर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकें. निशात ने बताया कि मुझे नहीं पता कि मुझे किसी भी स्टोर में नौकरी मिलेगी या नहीं. इसलिए यह मेरा संघर्ष भरा दिन था.

 


टिम हॉर्टन्स में जॉब फेयर और स्ट्रगल अभी है बाकी 

निशात ने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि टिम हॉर्टन्स में जॉब फेयर और स्ट्रगल अभी बाकी है मेरे दोस्त. इस बीच वायरल हो रहे इस वीडियो में कनाडा में नौकरी के संकट और बढ़ती बेरोजगारी को दिखाया गया है. इस दौरान कई अन्य भारतीय छात्रों ने कहा कि वे भी देश में नौकरी की तलाश कर रहे थे, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें: तुर्की और पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची! अमेरिका से लौट रहे भारत के राफेल अब ग्रीस में करेंगे सैन्य अभ्यास

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top