0d9dcae8060e4311fb72b61b1ea40cd81718947018044209 original

Ishq Vishk Rebound Review Rohit Saraf Pashmina Roshan Jibraan Khan Film Review in Hindi

Ishq Vishk Rebound Review: साल 2003 में आई फिल्म ‘Ishq Vishk’ एक अच्छी College Romance की कहानी थी. फिल्म में Shahid Kapoor, Amrita Rao और Shenaz Treasurywala ने Lead Roles निभाए थे और अब इसी Film की Franshise 2024 में ले आई है ‘Ishq Vishk Rebound.’

कहानी
कहानी 3 दोस्तों की दिखाई गई है जिनके बीच एक चौथा किरदार आता है लेकिन उसे कुछ खास स्क्रीनटाइम और रोल दिया ही नहीं गया है और वो किरदार Naila Grrewal का है. इन 3 खास दोस्तों में से 2 लड़के और एक लड़की हैं. इसी के साथ 2 दोस्त एक दूसरे के प्यार में दिखाए गए हैं यानि की एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और तीसरा दोस्त दोनों के बीच कबाब में हड्डी की तरह घूमता रहता है लेकिन कब उन दो प्यार में पड़े पंछियों के बीच दरार आती है और कब इस Friend Circle में दूसरा Love Angle बन जाता है कुछ भी समझ पाना मुश्किल है.  
 
कैसी है फिल्म
‘Ishq Vishk Rebound’ पूरी तरह से Genz Generation के लिए बनी कहानी है. फिल्म में काफी अटपटा रोमांस दिखाया है और ऐसा मालूम होता है कि फिल्म के निर्देशक आजकल के प्यार में पड़े Confused Couples और दोस्तों की कहानी दर्शाना चाहते थे और इस कहानी ने लोगों को भी Confuse कर दिया. फिल्म में ना दोस्ती ठीक से दिखाई गई है ना रोमांस. कहानी में कोई Plot नजर नहीं आया. फिल्म में बस Dehradun की खूबसूरती ज्यादा दिखाई पड़ती है जहां Lead actors का घर और कॉलेज दिखाया गया है.  

एक्टिंग
फिल्म जिन तीन दोस्तों से शुरू होती है उनमें से एक Rohit Saraf हैं और बाकी दो दोस्त Pashmina Roshan और Jibraan Khan हैं. इनके बीच जिस चौथी लड़की की एंट्री होती है वो Naila Grrewal हैं. ‘Ishq Vishk Rebound’ में Rohit Saraf Cuteness का फ्लेवर पूरी तरह दे रहे हैं और एक्टिंग भी ठीक ठाक है. Hritik Roshan की बहन Pashmina Roshan को फिल्म में काफी हाईलाईट करने की कोशिश की गई लेकिन वो एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसी के साथ Jibraan Khan और Naila Grrewal को कुछ खास स्क्रीनटाईम और अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने का मौका ही नहीं मिला.

डायरेक्शन
‘Ishq Vishk Rebound’ का डायरेक्शन किया है Nipun Dharmadhikari ने. फिल्म लगभग 2.15 घंटे की है. Dehradun की खूबसूरती दिखाने के मामले में डायरेक्शन अच्छा है लेकिन किरदारों के साथ Justification होता नहीं दिख रहा. फिल्म Story Telling की तरह से शुरुआत से आखिर तक चलती है और ये कहानी Rohit Saraf का किरदार सुना रहा है.  

यह भी पढ़ें: सलमान खान की इस हीरोइन ने 14 की उम्र में किया था डेब्यू, कई बड़ी फिल्में करने के बावजूद बना ली फिल्मों से दूरी, जानें कौन हैं वो

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top