3dac82d073b0b8cf4dbf3d079f9148ee1718722952665499 original

Laxmi Ji | Laxmi Ji: कर्ज नहीं उतर रहा, बढ़ता जा रहा है ईएमआई का बोझ तो लक्ष्मी जी से ये जुड़े उपाय दिलाएंगे राहत

Laxmi Ji: लक्ष्मी मां की कृपा से लोगों को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होता है.माता नारायणी जिस पर प्रसन्न हो जाती है उसका जीवन समृद्धि से भर जाता है. इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है.

ईएमआई चुकाने में दिक्कतें हो रही है या फिर कर्ज की समस्या से परेशान लोगों को लक्ष्मी जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय जरुर करना चाहिए. मान्यता है इससे धन संबंधी समस्याओं का अंत होता है.

मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न

इस चीज का लगाएं भोग – अगर आपके घर में धन की बचत नहीं होती है या पैसा हाथ आते ही खर्च हो जाता है तो एक चमत्कारी उपाय आपकी समस्या हल कर सकता है. मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाएं. इसमें चीनी की जगह मिसरी मिलाएं. आपकी आर्थिक चिंता जल्दी ही दूर होगी.

श्रीसूक्त का पाठ – शुक्रवार के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर, स्नान कर स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें. इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना लाभकारी साबित होगा.

शंख – शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं-कहीं इसे लक्ष्मी जी का भाई भी मानकर पूजा जाता है. कहते हैं कि जहां शंख होता है, वहां लक्ष्मी स्वयं खिंची चली आती हैं. मंगल कार्यों और धार्मिक उत्सवों में इसे बजाना शुभ माना जाता है.

दीपक – घर में बार-बार धन हानि हो रही हो तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए. दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए कि भविष्य में घर में धन हानि का सामना न करना पड़ें. जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए.

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर तुलसी पूजन का क्या महत्व है, जानें इस एकादशी व्रत की कथा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top