Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा इस गेम में एक नए अपडेट का इंतजार रहता है. इस बार गरेना OB45 Update को इस गेम में शामिल करने वाला है, जिसका एडवांस सर्वर जारी कर दिया गया है. गरेना अपने इस गेम में हर नए अपडेट को जारी करने से पहले उसका एडवांस सर्वर जारी करती है, जिसका एक्सेस कुछ चुनिंदा गेमर्स को ही मिलता है.
फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट
फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट के एडवांस सर्वर को जारी करने का मकसद नए अपडेट में की कमियों को सामने लाना होता है. गरेना गेमर्स से कहती है कि वो ए़डवांस सर्वर के जरिए गेम में आने वाले नए अपडेट के नए फीचर्स और पुरानी चीजों में हुए सुधार को परखें और अगर उसमें कुछ कमियां हैं, तो उसके बारे में कंपनी को सूचित करे. इसके बदले गरेना गेमर्स को कुछ इनाम भी देती है.
हमने भी फ्री फायर मैक्स ओबी45 अपडेट के ए़डवांस सर्वर का इस्तेमाल किया है और इस गेम में आने वाले कई खास और नई चीजों को परखा है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो OB45 Update के बाद इस गेम में आने वाली है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
एडवांस सर्वर से क्या पता चला?
मचोड्रेक इनकमिंग (Mechadrake Incoming): फ्री फायर मैक्स में आने वाले नए अपडेट के साथ इस गेम के बैटल रॉयल मोड और क्लैश स्क्वॉड मोड में मेचाड्रेक नाम का एक बड़ा ही पॉवरफुल ड्रैगन शामिल होने वाला है. गेमर्स को इस खतरनाक जानवर से अपनी जान बचाने के लिए बहुत सारे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसका मतलब है कि अगर गेमप्ले के दौरान आपके आगे ये ड्रैगन आ गया तो इससे निपटने के लिए आपके पर्याप्त हथियार होने चाहिए और इसके लिए आपको शुरू से मैप पर लूट जमा करने पर ध्यान देना होगा.
New PVE GamePlay – Rift Redors: इस गेम में नए अपडेट के साथ गेमर्स को एक नई चीज मिल सकती है, जिसका नाम PVE गेमप्ले – रिफ्ट रेडर्स होगा. यह एक नया एरेना होगा, जहां गेमर्स ज़ोंबीज़ को खत्म करके और दुश्मन टीम को हरा पाएंगे और मैच जीत पाएंगे.
नया कैरेक्टर: गरेना अपने गेम में नए अपडेट के साथ एक नया कैरेक्टर भी जोड़ सकती है. हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि गरेना अपने गेम में नए अपडेट के साथ एक नया कैरेक्टर भी शामिल कर सकती है, और कुछ पुराने कैरेकर्ट की एबिलिटी में भी सुधार कर सकती है.
7 जून को जारी किया गया था एडवांस सर्वर
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में OB45 Update का एडवांस सर्वर 7 जून 2024 को जारी किया था, जिसकी एपीके फाइल को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया था. फ्री फायर मैक्स अपडेट का एडवांस सर्वर करीब अगले 20 दिन यानी 16-17 जून तक जारी रह सकता है.
एडवांस सर्वर को इस्तेमाल करने की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद गरेना गेमर्स के फीडबैक को समझेगी और फिर उसके बाद फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट को आम यूज़र्स के भी रिलीज करेगी.