55c32d120ca5dadb5feed3fee85e65631718014590589140 original

CUET UG 2024 Provisional Answer Key To Release Soon at cuetug-ac.ntaonline.in Result Update NTA

NTA To Soon Release CUET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जल्दी ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस 2024 की आंसर-की रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट जिन्होंने इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा दी है वे जल्दी ही चेक कर पाएंगे कि उनके कितने उत्तर सही हैं और कितने उत्तर गलत. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकती है. ऐसा करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

नोट कर लीजिए काम की वेबसाइट

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 की आंसर-की रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट पर चेक की जा सकती है. वेबसाइट का पता है exams.nta.ac.in/CUET-UG. इसके अलावा दूसरी वेबसाइट का पता है cuetug-ac.ntaonline.in.

अभी प्रोविजनल आंसर की होगी रिलीज

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए फिलहाल प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. इस पर कैंडिडेट से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे और उन ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद ही फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द ही प्रोविजनल ओरिजिनल आंसर-की जारी की जा सकती है. आंसर-की रिलीज होने के साथ ही उसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी जाएगी. ये विंडो कुछ दिनों तक खुली रहेगी ताकि कैंडीडेट्स जिन सवालों पर आपत्ति करना चाहे वे कर सकते हैं.

इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम

बता दें की सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 के दिन किया गया था. इस बार एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन यानी हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था. कुछ परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी और कुछ परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित किए गए थे. देश भर के 379 शहरों में और देश के बाहर के 26 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब इसकी आंसर-की का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है.

इतने कैंडिडेट्स ने दिया है पेपर

सीयूईटी यूजी परीक्षा में इस बार 15 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने भाग लिया है. इन सभी को अब आंसर-की और उसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों का इंतजार है. ये इंतजार जल्दी ही पूरा हो सकता है. ये भी जान लें कि प्रोविजनल आंसर-की पर जो कैंडिडेट्स आपत्ति करना चाहते हैं, उन्हें प्रति सवाल के हिसाब से तय शुल्क भी भरना होगा. बिना शुल्क के उनकी आंसर-की पर की गई आपत्ति मान्य नहीं होगी.

किन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत

सीयूईटी यूजी की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी वे हैं-  एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन. इनकी मदद से ही किसी भी सवाल पर आपत्ति कर सकते हैं. हर सवाल पर आपत्ति करने के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा. ऑब्जेक्शन विंडो कम से कम 2 से 3 दिन खुली रहेगी. 

यह भी पढ़ें: मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top