HAL Recruitment 2024 Registration Last Date: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए रजिस्ट्रेशन पिछले काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फार्म न भर पाए हों वे तुरंत एचएएल के इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एचएएल की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाना होगा. यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी जान सकते हैं.
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 182 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन 30 मई से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जून 2024 है. लास्ट डेट आने में बहुत वक्त नहीं बचा है इसलिए बिना देर करें फटाफट अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल), (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/इंस्ट्रूमेंटेशन), ऑपरेटर (फाइटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर) के पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो. ऑपरेटर पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने एनएससी/ एनसीटीवी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. एज लिमिट 18 से 28 साल तय की गई है.
सेलेक्शन कैसे होगा
एचएएल के इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई राउंड की परीक्षा देनी होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स आगे के चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जाएंगे. सभी चरण पर करने के बाद सेलेक्शन पक्का होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद सैलरी पद के मुताबिक अलग-अलग है बेहतर होगा इसका डिटेल जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर बताना हो तो सैलरी ₹46 हजार महीने के करीब है. इस बारे में कोई भी डिटेल जानना हो या कोई भी अपडेट पता करना हो दोनों ही कामों के लिए ऊपर दी वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. यहां से आपको सभी जानकारियां विस्तार में मिल जाएंगी.
नहीं लगेगा शुल्क
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. मुफ्त में अप्लाई किया जा सकता है. ये पद नॉन-एग्जीक्यूटिव श्रेणी के हैं.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3 हजार पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास 17 जून तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI