इसी साल 7 जून को रिलीज हुई फिल्म मुंज्या एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में शारवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म को फिलहाल आप नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
साल 2021 में आई हार्दिक मेहता की फिल्म रूही एक अच्छी फिल्म थी. इसमें जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2007 में आई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया गजब की फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा और राजपाल यादव जैसी लंबी स्टारकास्ट थी. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2022 को आई गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फोन भूत’ में कैटरीना कैफ भूत बनी थीं. फिल्म में इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में थे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रोहित शेट्टी के ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन कमाल की फिल्म थी. इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपड़े, कुणाल खेमू, तब्बू और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों ने फिल्म से दर्शकों को बांधे रखा. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2008 में आई फिल्म विवेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भूतनाथ भी हॉरर कॉमेडी थी. इस फिल्म में अमन सिद्दिकी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं जूही चावला और राजपाल यादव भी फिल्म में अहम रोल में थे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2022 में अनीश बाज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Published at : 09 Jun 2024 02:13 PM (IST)